केसों के विरोध में हाईकोर्ट जाएगी आप
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों पर ताबड़तोड़ क्रिमिनल केसों से हताश आप ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का फैसला किया है। पार्टी ने विधायकों पर दर्ज मामलों व उनसे जुड़े तथ्यों का सारा डाटा भी जुटा लिया है जिसको हाईकोर्ट समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और भविष्य में आप विधायकों की गिरफ्तारी से पहले विशेष जांच प्रक्रिया अपनाने पर जोर देगी। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप नेता दिलीप पांडे ने यह खुलासा करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला। पांडे ने कहा कि हाईकोर्ट को बताया जाएगा कि किस तरह पार्टी की साख गिराने के लिए उनके विधायकों के खिलाफ फर्जी केस बनाये जा रहे हैं।